उत्तर कोरिया ने आज एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल सहित कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

उत्तर कोरिया ने आज एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल सहित कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाने के लिए बनाई गई अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

दक्षिण कोरिया के संयुक्त रक्षा प्रमुख के अनुसार उत्तर कोरिया की इस लंबी दूरी की मिसाइल ने लगभग एक हजार 920 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी। हालांकि, योनहाप समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह उड़ान सफल नहीं रही।

खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया का यह सातवां मिसाइल परीक्षण है। इसे ऐसे समय में किया गया है जब उत्तर कोरिया के जल्द ही परमाणु हथियार परीक्षण करने की आशंकाओं पर चिंता व्यक्त की जा रही है। इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों ने मिसाइलें दागीं थी जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।

उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण ऐसे समय किए हैं जब अमरीका और दक्षिण कोरिया अपना अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त हवाई अभ्यास कर रहे हैं। उत्तर कोरिया ने इसे आक्रामक और उत्तेजक बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।