यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता में नोवाक जोकोविच ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना चौबीसवाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है। पुरूष सिग्‍ल्‍स के फाइनल में जोकोविच ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित किया। इस जीत से जोकोविच ने मारग्रेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

महिला डबल्‍स मे न्यूजीलैंड की इरिन रूटलिफ और कनाडा की गेब्रियला दब्रोवस्‍की की जोड़ी ने जर्मनी और रूस की लउरा सेजमंड और वेरा जोरानेवा की जोड़ी को 7-6, 6-3 से खिताब अपने नाम किया।महिला सिग्‍ल्‍स के फाइनल में कल अमरीका की कोको गॉफ ने बेलारूस की अरियाना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता।