ओडिशा ने फरवरी में GST कलेक्शन में 40 प्रतिशत अधिक संकलन किया

ओडिशा ने वस्‍तु और सेवा कर संग्रह में पिछले वर्ष फरवरी के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में 40 प्रतिशत अधिक संकलन किया है। राज्‍य ने फरवरी 2023 में पिछले वर्ष फरवरी में लगभग एक हजार 223 करोड़ रुपये के संग्रह के मुकाबले एक हजार 712 करोड़ रुपये से अधिक संग्रह किया है। इस राज्‍य ने फरवरी 2023 के दौरान सकल वस्‍तु और सेवा कर में चार हजार पांच सौ 19 करोड़ रुपये के संग्रह के साथ 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि रिकॉर्ड की है जो कि अब तक का दूसरा सबसे अधिक सकल संग्रह है। समझा जाता है कि वस्‍तु और सेवा कर आयुक्‍त कार्यालय वर्तमान वित्‍त वर्ष के दौरान लगभग 46 हजार नए करदाताओं के पंजीकरण के साथ करदाताओं के आधार के विस्‍तार के कदम उठा रहा है।