रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम-एलआईसी से एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये मांगे गये हैं। लोकसभा में लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे वित्त निगम-आईआरएफसी ने रेलवे परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 तक एक लाख एक हजार दो सौ 34 करोड़ रुपये दिये हैं जिसमें 20 हजार पांच सौ करोड़ रुपये एलआईसी का शामिल है।
अश्वनी वैष्णव ने कहा कि इन निधियों का उपयोग रेलवे परियोजनाओँ को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है जिसमें दोहरी लाइनें और विद्युतीकरण शामिल है।