उत्‍तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए केवल चार दिन बचे, 10 फरवरी को होगा मतदान

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए केवल चार दिन बचे हैं। इस चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। अन्‍य चरणों के चुनाव प्रचार में भी तेजी आ रही है।

घर-घर जनसंपर्क करने से लेकर वर्चुअल रैलियों के आयोजन और छोटी सभाओं के जरिए तमाम राजनीतिक दल जनता का समर्थन हासिल करने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे जिनमें जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, स्‍वतंत्र देव सिंह और स्मृति ईरानी प्रमुख हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हापुड़ में चुनाव प्रचार करेंगे वही इसी जिले में आज ए आई एम आई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती की आज सहारनपुर में रैली प्रस्तावित है। इस बीच कल नाम वापसी की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद अब तीसरे चरण के चुनावी समर में 627 उम्मीदवार रह गए हैं । इस चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *