फ्रांस में पेंशन प्राप्‍त करने की आयु सीमा बढ़ाने का विरोध तेज हुआ

फ्रांस के पेरिस में पुलिस ने सेवा निवृत्ति की आयु बढाने की राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ की योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। हजारों लोगों ने इस योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया है। राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शन के 9वें दिन रेल और वायु यातायात में बाधा आई है जबकि कई शिक्षक काम पर नहीं गए। मध्‍य पेरिस में प्रदर्शन लगभग शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों की खिडकियां तोड दीं और ब्रोड्यूक्‍स टाउन हॉल में आग लगा दी गई। संसद में सरकार द्वारा बिना मतदान के सेवानिवृत्ति की आयु दो वर्ष बढाकर 64 वर्ष करने का प्रावधान करने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। राष्‍ट्रपति मैक्रॉ ने बुधवार को कहा था कि देशभर में विरोध के बावजूद यह कानून इस वर्ष के अंत तक लागू हो जाएगा।