दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार इलाके में AQI 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज़ किया गया।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, “दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत सारे उपाय कर रही है, लेकिन हमने देखा कि सुबह से आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा है, इसलिए मैं आज रात यहां यह समझने आया हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है। दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक बसें और CNG बसें हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियां आनंद विहार बस डिपो में भेजी जा रही हैं। मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसी गाड़ियों को यहां भेजना बंद करें। योगी सरकार से अनुरोध करता हूं कि इसे रोका जाए ताकि हम वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकें।”

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्‍स दिल्ली में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉक्टर अनंत मोहन ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉक्टर अनंत मोहन ने कहा कि अगर किसी को घर से बाहर निकलना हो तो वे मास्क का उपयोग जरुर करे।

पोलूशन के टाइम पर बेसिकली हम लोगों को एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स देकर ही अपना एक्टिविटीज करना चाहिए। इस सिच्‍युएशन में तो बाहर जितना मिनिमम निकले उतना अच्‍छा। खासकर जो बच्‍चे हैं जो थोड़े एल्‍डर्ली ऐज ग्रुप वाले जो ज्‍यादा रिस्‍क में हैं या जिनको लंग डिसीज ऑलरेडी है, वो न ही निकले तो अच्‍छा है। वॉक वगैरहा भी अभी थोड़ा अवॉयड करें और साथ-साथ अगर जाना जरूरी है तो मास्‍क हमेशा पहनें। और जरा सा भी अगर सिमटम दिखे तो तुरन्‍त जाकर अपने आपको हॉस्पिटल में चैकअप जरूर करा लें।