पाकिस्तान ने बांध परियोजना धमाके में बिना वैधानिक बाध्यता के चीनी कंपनी को मुआवजा देने का फैसला किया

चीन ने पाकिस्तान से डासू बांध परियोजना धमाके में प्रभावित हुए 36 चीनी नागरिकों के लिए तीन करोड़ 80 लाख डॉलर की क्षतिपूर्ती की मांग की है। चीनी ठेकेदार ने घटना के बाद काम दुबारा शुरू करने के लिए चीनी नागरिकों के सुरक्षा औऱ राहत पैकेज की मांग की थी। पाकिस्तान ने बिना किसी वैधानिक बाध्यता के मुआवजे का भुगतान करने का फैसला किया है। डासू पन बिजली परियोजना पर काम फिर शुरू करने से पहले चीनी कंपनी ने तीन करोड़ 90 लाख डॉलर की मांग की है।

डासू पन बिजली परियोजना स्थल पर हुए आत्मघाती हमले में 10 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी और 26 अन्य घायल हो गए थे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झओ लिजियान ने पेइचिंग में कहा कि डासू पन बिजली परियोजना पर काम फिर शुरू हो गय़ा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *