पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को होने वाले 37 संसदीय सीटों पर उपचुनाव स्थगित किया

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने विभिन्न अदालतों द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में कल सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद में इस महीने की 16 तारीख को होने वाले 37 संसदीय सीटों पर उपचुनाव स्थगित कर दिया। इस महीने 60 से अधिक संसदीय सीट पर उपचुनाव होने वाले थे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने कहा है कि संसदीय सीट के लिए सभी लंबित चुनाव इसी महीने होंगे।

इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीके-ए-इंसाफ के सांसदों के इस्तीफा देने के बाद यो सीटें खाली हुई थी। पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान की सरकार को हटाए जाने के बाद पीटीआई से जुड़े 120 से अधिक सांसदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था।