पाकिस्तान की शीर्ष निर्वाचन संस्था ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य के खिलाफ अवमानना की सुनवाई 6 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दी है क्योंकि इमरान खान और अन्य लोग अदालत में पेश नहीं हुए। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग की चार सदस्यीय समिति आयोग के प्रमुख को अपमानित करने के बारे में मामले की सुनवाई कर रही थी। इस मामले में इमरान खान के अतिरिक्त पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेता और संघीय सरकार के मंत्री असद उमर तथा फव्वाद चौधरी शामिल हैं।
पाकिस्तान की शीर्ष निर्वाचन संस्था ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य के खिलाफ अवमानना की सुनवाई 6 दिसम्बर तक स्थगित की
