अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली-JFK की उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब करने की घटना आई। एक यात्री द्वारा दूसरे पर पेशाब करने की शिकायत मिली है। आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के नाम से हुई है। वह US में एक छात्र है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया, हम घटनाओं के क्रम को लेकर एयरलाइन कंपनी (अमेरिकन एयरलाइंस) के संपर्क में हैं। पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है। एयरलाइंस ने शिकायत दी है जिसमें उन्होंने आरोपी को हमें सौंपा है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने उड़ाने के दौरान बाधा पहुंचाई और सहयात्री पर पेशाब किया है। हम IPC और नागरिक विमानन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। पीड़ित ने सामने आने से मना कर दिया है।