प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर फूट डालो और राज करो नीति अपनाने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस पर फूट डालो और राज करो नीति अपनाने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की यह बडी और पुरानी पार्टी टुकडे-टुकडे गैंग की प्रमुख बन गई है। लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर लॉकडाउन जारी रहने के बावजूद मुंबई में प्रवासी कामगारों को अपने गांव तक जाने के लिए भड़काने का आरोप लगाया।

विकारी मानसिकता उनके डीएनए में घुस गई है। अंग्रेज चले गए पर बाटों और राज करो को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है। आज इसलिए ही आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है। जो लोकतंत्र की प्रक्रिया से हमें रोक नहीं पा रहे हैं वो यहां अनुशासनहीनता करके हमें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें भी विफलता मिलेगी। कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है लेकिन जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम कुछ बिगाड़ तो दो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे देश के कई राज्‍यों तक महामारी का व्‍यापक प्रसार हुआ। उन्‍होंने दिल्‍ली में राजनीतिक दलों पर मजूदरों को पूर्णबंदी के बावजूद अपने स्‍थानों पर लौटने के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक नेताओं और जनता से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश को आत्‍मनिर्भर बनाने का संकल्‍प लेने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि एन.डी.ए. शासन में भारत, कोविड महामारी के बावजूद तेजी से विकसित अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत में रिकॉर्ड संख्‍या में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है और आज भारत नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में पांच शीर्ष देशों में है।

आज विश्‍व के अर्थजगत के सभी ज्ञाता इस बात को मानते हैं कि भारत ने जिस आर्थिक नीतियों को लेकर इस कोरोना कालखंड में अपने आपको आगे बढ़ाया, वो अपने आप में एक उदाहरणीय है। अनुभव भी हम करते हैं हमने देखा है भारत आज दुनिया की जो बड़ी इकोनॉमिज है, उसमें सबसे तेजी से विकसित हो रही बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। इस कोरोना कालखंड में भी हमारे किसानों ने रिकॉर्ड पैदावार की। सरकार ने रिकॉर्ड खरीदी की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने विश्‍व के समक्ष अपने कोविड रोधी टीकों से महामारी का मुकाबला करने का मॉडल रखा है। उन्‍होंने कहा कि देश की लगभग शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्‍या को कोविड का पहला टीका और अस्‍सी प्रतिशत को दोनों टीके लग चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *