बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बुलंदशहर में मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जन चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश के संसाधनों को लूटा है जबकि योगी सरकार ने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया है। राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद तीसरी वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार की योजनाओं से छोटे किसानों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पारदर्शी तरीके से लाखों युवाओं को रोजगार दिया है।
विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक राज्य में प्रचार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर खाद की कीमत बढाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में किसानों की हालत अच्छी नहीं है।