प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आज विभिन्न परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आज शाम लगभग 4:30 बजे मॉरीशस में भारत की मदद वाली सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजना का संयुक्त रूप से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। दोनों गणमान्य व्यक्ति मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और 8 मेगावाट की सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिन्हें भारतीय विकास सहायता के तहत चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत से मॉरीशस को 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) देने पर समझौता होगा। साथ ही छोटी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *