प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय के लोगों से की अपील, परिवार के शासन के बजाय विकास को चुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय के लोगों का आह्वान किया है कि वे परिवार के शासन के बजाय विकास को चुनें। शिलांग में पुलिस पाइण्‍ट पर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वे मेघालय के लोगों से मिल रहे प्‍यार और स्‍नेह का प्रत्‍युत्‍तर राज्‍य में विकास कार्यों में तेजी लाकर देंगे। उन्‍होंने कहा कि मेघालय के हित को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेघालय किसी एक परिवार की सरकार के बजाय जनता की सरकार चाहता है। उन्‍होंने कहा कि पूर्वोत्‍तर में भाजपा का प्रभाव बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मेघालय में परिवार का शासन चलाया है और व्‍यक्तिगत हितों के संरक्षण को प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार की पहलों से पूर्वोत्‍तर एक मजबूत शक्ति बनता जा रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक रोड शो किया। सड़क के दोनों किनारे खडी भीड़ ने प्रधानमंत्री का अभिवादन‍ किया। प्रधानमंत्री आज बाद में तुरा में एक रैली को संबोधित करेंगे।