प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान अलग से कई द्विपक्षीय बैठकें की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान अलग से आज नई दिल्‍ली में फ्रांस, जर्मनी, तुर्किए, कनाडा, दक्षिण कोरिया, के राष्‍ट्र प्रमुखों तथा अफ्रीकी संघ के अध्‍यक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति इम्मानुएल मैकरॉन के साथ पिछले साल जून मे हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधो की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने अंतराष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। एक संयुक्‍त बयान के अनुसार भारत और फ्रांस में बुनियादी ढांचा, कनैक्‍टीविटी, ऊर्जा, जैव विविधता, सततता और औद्योगिक परियोजनाओं समेत भारत प्रशांत क्षेत्र और अफ्रीका मे आपसी भागीदारी पर चर्चा जारी रखने का फैसला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि दोनों देशों ने विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की है और भारत-फ्रांस संबंधों को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने के उत्‍सुक है।

फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैकरॉन ने राष्‍ट्रीय राजधानी में अंतराष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र में संवाददाताओं से कहा कि जी-20 सम्‍मेलन ने दुनिया भर में एकता का संदेश दिया है। उन्‍होनें कहा है कि भारत तथा फ्रांस अपना रक्षा सहयोग और मजबूत करेगें। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस विश्‍व की मौजूदा स्थिति को परिलक्षित करने के लिए अंतराष्‍ट्रीय संस्‍थानों में सुधार पर एक-दूसरे को सहयोग देते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तुर्किए के राष्‍ट्रपति रीसेप तेयिप एर्दोगन के साथ बैठक की। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए तुर्किए के राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत ने एक पृथ्‍वी एक परिवार एक भविष्‍य के विचार पर सफलतापूर्वक जी-20 का संचालन किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के विस्‍तार पर उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक सदस्‍य देश को इसका सदस्‍य बनने का अवसर मिलना चाहिए। उन्‍होंने सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थायी उम्‍मीदवारी का समर्थन किया।

कोमोरोस और अफ्रीकी संघ के अध्‍यक्ष अजाली असौमनी ने प्रधानमंत्री को अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्‍थायी सदस्‍य बनाने के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने व्‍यापार, निवेश और नौवहन जैसे क्षेत्रों में भारत और कोमोरोस के संबंधो को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ द्वि-पक्षीय वार्ता की। दोनों ने नेताओं ने विभिन्‍न क्षेत्रों में भारत और कनाडा के सहयोग पर विस्‍तृत चर्चा की। बाद में कनाडा के प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भारत दुनिया में महत्‍वपूर्ण अर्थव्‍यवस्‍था है और कनाडा का बडा भागीदार है।

जर्मनी के चांसलर ओल्‍फ शुल्‍ज के साथ द्वि-पक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया। ओल्‍फ शुल्‍ज ने कहा कि भारत और जर्मनी स्‍वच्‍छ ऊर्जा, नवाचार और पृथ्‍वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सूक येओल के साथ भी बैठक की।