प्रधानमंत्री मोदी ने राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड की स्थिति पर वीडियो बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोविड की स्थिति और इसके संक्रमण को रोकने के लिए किये गए उपायों की समीक्षा की।

देश में कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के बढते मामलों के बीच यह बैठक हुई। पिछले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय वर्चुअल बैठक की अध्‍यक्षता की थी। इस बैठक में बुनियादी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की तैयारी, टीकाकरण अभियान की स्थिति और कोविड के वेरिंयट के फैलने तथा लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़़ रहे दुष्‍प्रभाव पर चर्चा की गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *