प्रधानमंत्री मोदी ने वचुर्अल माध्‍यम से कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सौ पचास करोड़ कोविड रोधी टीके लगाने का इतिहास रचने पर देशवासियो को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नए साल के पहले महीने, पहले सप्ताह में देश ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत के नए संकल्प का प्रतीक है जो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों, टीका निर्माताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडिया कांफ्रेंस के माध्‍यम से कोलकाता में चित्तरंजन राष्‍ट्रीय कैंसर संस्‍थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। इस संस्‍थान से कैंसर से पीड़ित गरीब और आम लोगों को मदद मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोलकाता के न्यूटाउन में दूसरे परिसर के उद्धाटन अवसर पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं।

यह परिसर देश के सभी भागों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के विस्‍तार और इन्‍हें उन्‍नत बनाने के प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना के अनुरूप निर्मित किया गया है। संस्‍थान में कैंसर रोगियों की बढती संख्‍या को देखते हुए इसका विस्‍तार जरूरी हो गया था। दूसरे परिसर से यह जरूरत पूरी हो सकेगी।

कैंसर संस्‍थान के दूसरे परिसर के निर्माण पर पांच सौ तीस करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें से लगभग चार सौ करोड़ रुपये केन्‍द्र सरकार ने दिये हैं। बाकी 25 प्रतिशत राशि बंगाल सरकार ने उपलब्‍ध कराई है। इस परिसर में चार सौ साठ बिस्‍तरों की कैंसर यूनिट की व्‍यवस्‍था होगी जो आधुनिक नैदानिक और उपचार सुविधाओं से युक्‍त होगा। यह एक उन्‍नत कैंसर अनुसंधान केन्‍द्र के रूप में भी काम करेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *