प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनएच-334बी पर 40.2 किमी खंड के सड़क निर्माण में प्लास्टिक अपशिष्ट और फ्लाई ऐश जैसी दीर्घकालिक समय तक चलने वाली सामग्री के उपयोग को प्राथमिकता देने की सराहना की है। यह लागत प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल दोनों है। यह खंड यूपी-हरियाणा सीमा के पास बागपत से प्रारंभ होता है और रोहना, हरियाणा में समाप्त होता है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया: “सतत विकास और संवर्धित कनेक्टिविटी का एक सही मिश्रण। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।”