प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेप्‍चा में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाना जोश और गर्व से भरा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि ये सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का प्रदर्शन करते हुए हमारे जीवन को रोशन करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों का साहस अटूट है। उन्होंने कहा कि दुर्गम इलाकों में तैनात, सैनिकों का त्याग और समर्पण लोगों को सुरक्षित रखता है। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

लेप्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे अहम समय में यह बहुत जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, देश में शांति का वातावरण बना रहे और इसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग खड़ी हैं।”

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। एक्स पर अपने एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। हर किसी को दिवाली की शुभकामनाएं! यह विशेष त्योहार हर किसी के जीवन में खुशी, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”