प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में भाजपा की अभूतपूर्व विजय के लिए लोगों का धन्‍यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व विजय दिलाने के लिए गुजरात के लोगों का धन्‍यवाद दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शानदार चुनाव परिणाम देखकर वह अपार भावनाओं से अभिभूत है। उन्‍होंने यह भी कहा कि जनता ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने इच्‍छा व्‍यक्‍त की कि जनता चाहती है कि यह गति और तेजी के साथ जारी रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्‍येक कार्यकर्ता चैम्पियन है और ऐतिहासिक विजय, अभूतपूर्व परिश्रम के बिना कभी भी संभव नहीं होगी। उन्‍होंने इसे पार्टी की वास्‍तविक शक्ति बताया।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम पर राज्‍य की जनता को भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके प्‍यार और समर्थन के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम जारी रहेगा और पार्टी आने वाले समय में लोगों के मुद्दे उठाती रहेगी।

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटों पर जीत दर्ज़ की। कांग्रेस ने 17 सीटें पर जीत दर्ज़ की। आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर जीत दर्ज़ की है। निर्दलीय 3 सीटों पर जीत दर्ज़ की है।