प्रधानमंत्री मोदी ने आज छठ के अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छठ के अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की कि यह पावन दिवस हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा: “महापर्व छठ के साध्य अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया!”

छठ पूजा में श्रद्धालु आज अस्ताचल सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। वे नदियों, पोखरों, और तालाबों पर भगवान सूर्य की आराधना करेंगे। छठ घाट पर बड़ी संख्या में लोग और व्रती छठ को समर्पित लोक और पारंपरिक गीत गाते हुए एकत्रित होंगे। कल छठ पूजा का दूसरा और अंतिम अर्घ्य दिया जाएगा, जिसमें लोग उगते हुए सूर्य की आराधना करेंगे। व्रती और परिवार के लोग छठ पूजा का प्रसाद जैसे ठेकुआ, खजुरिया, कसार, कचवानिया और अन्य चीजें अपने घर पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।