प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर व्यक्ति से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक देखने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि भारत की गौरव और टेबल टेनिस खिलाडी मणिका बत्रा ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर आने का अपना अनुभव साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने पिछले महीने की 30 तारीख को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में लोगों से राष्ट्रीय समर स्मारक देखने का आग्रह किया था। उन्होंने ने कहा था कि यहां आकर उन्हें एक अलग प्रकार की ऊर्जा और प्रेरणा का अनुभव होगा।
इडिंया गेट के समीप अमर जवान ज्योति और पास में ही नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रज्वलित ज्योति को एक किया गया। नेशनल वॉर मेमोरियल में आजादी के बाद से शहीद हुए देश के सभी जाबांजों के नाम अंकित किए गए हैं। मुझे सेना के कुछ पूर्व जवानों ने पत्र लिखकर कहा है कि शहीदों की स्मृति के सामने प्रज्वलित हो रही अमर जवान ज्योति शहीदों की अमरता का प्रतीक है। मैं आप सभी से कहूंगा, जब भी अवसर मिले नेशनल वॉर मेमारियल जरूर जाएं।