प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम और छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को विशेष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के उत्सव को सशक्त बनाने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री ने पहले चरण के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में सभी मतदाताओं को मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को विशेष रूप से बधाई दी।