प्रधानमंत्री मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 102 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। 2018 से हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम – परीक्षा पे चर्चा का यह छठा संस्करण है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे जिससे विद्यार्थियों को उनके सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

पिछले संस्करण में भी प्रधानमंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा था कि परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं हैं, बल्कि एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं। उसी प्रकार के कोई एक एक्जामिनेशन ये पूरी जिंदगी नहीं है। वो एक पड़ाव है। सबसे पहले हमने हमारे पूरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानना चाहिए, लेकिन यही सब कुछ है ये कभी नहीं मानना चाहिए। मां-बाप को मैं खास प्रार्थना करूंगा कि आप बच्चों को ये नहीं तो कुछ नहीं ये जो मूड बना देते हो मेहरबानी करके ऐसा मत करो। ये हुआ अच्छी बात है , ज्यादा अच्छा हो और अच्छी बात है लेकिन कुछ न हुआ तो जैसे दुनिया लुट गई ये सोच बिल्कुल ही आज के युग में उपयुक्त नहीं है। बहुत सारे स्कोप है। जीवन के किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं आप।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष 38 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण कराया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।

पिछले साल लगभग साढे 15 लाख छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया था। इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय को छात्रों से बीस लाख से अधिक प्रश्न प्राप्त हुए हैं। जो तनाव प्रबंधन, स्वास्थ्य और करियर पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा की संकल्पना की थी जो अपने आप में अनूठा संवाद आधारित कार्यक्रम है। इसमें देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र प्रधानमंत्री संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम में छात्र चर्चा करते हैं कि परिक्षाओं के दौरान वह तनाव को कैसे दूर करें और जीवन को उत्सव के रूप में कैसे मनाएं।