प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
नेपाल में उत्तर-पश्चिमी इलाके में कल देर रात आए भूकंप में कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई है और 140 लोग घायल हैं। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। भूकंप से सबसे अधिक नुकसान जाजरकोट और पश्चिम रुकुम में हुआ है। जाजरकोट में 92 और पश्चिम रुकुम जिले में 36 लोगों की मौत हुई हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और राष्ट्रीय पुलिस बलों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय के अनुसार दाईलेख, सल्यान और रोल्पा सहित अन्य जिलों से भी जान-माल के नुकसान की खबरें हैं।