प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत बाधाओं से मुक्त होकर आगे बढ़ रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत बाधाओं से मुक्त होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, भारत हर क्षेत्र में नई ऊचाईयों को हासिल कर रहा है, चाहे वह स्टार्ट-अप हो, मोबाइल विनिर्माण हो अथवा डिजिटल लेनदेन हो। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता से हर देशवासी में एक नया आत्मविश्वास जगा है। इससे यह पता चलता है कि हम हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, आज हर भारतीय उत्साह और नई ऊर्जा से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘रीशेपिंग इंडिया’ से ‘बियॉन्ड बैरियर्स’ तक की यात्रा ने देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि इस नीव पर विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से भारत सक्रिय रूप से बाधाओं को तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश के सामने असली बाधा वंशवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले भारत आतंकी हमलों के बाद दुनिया से मदद की अपील करता था लेकिन अब हमलों में शामिल तत्‍व दुनिया से उन्हें बचाने की अपील करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत के कार्यों ने दुनिया की मानसिकता बदल दी है। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो रहा है और पर्यटन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु संकट के समाधान के लिए वैश्‍विक लक्ष्यों को प्राप्‍त करने में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत का बढ़ता मध्यम वर्ग, गरीबी में कमी, एक बडी अर्थव्‍यवस्‍था का आधार बन रहा है। उन्होंने कहा, गरीबी केवल नारों से नहीं हटाई जा सकती बल्कि इसे उपाय और समाधान से दूर किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम अपनी इच्छाशक्ति से देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कर देंगे।