प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

यह बैठक कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ने के बीच हुई है। पिछले महीने भी प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड स्थिति और ओमिक्रॉन के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी और कहा था कि हमें ओमिक्रॉन के प्रति सावधान और सतर्क रहना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *