प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। कल शाम एक समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्‍ता में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ काम करती है।

भारतीय जनता पार्टी संगठन में हो या सरकार में हो। हम हमेशा जनता जनार्दन की सेवा में लगे रहते हैं और जब सरकार में होते हैं। तो बहुत अधिक तीव्रता से, अधिक विस्‍तार से सबका साथ सबका विकास इस मूल मंत्र को लेकर के जी जान से जुटे रहते हैं और मैं इस चुनाव में भी सभी राज्‍यों में देख रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लहर है कि भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लोग राज्य में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करते हैं, तो वे पिछली सरकारों के दौरान हुई समस्याओं के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में आज महिलाएं ज्‍यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।

आज उत्‍तर प्रदेश की बेटी कह रही है मैं शाम को अंधेरा होने के बाद भी अगर कहीं काम है तो जा सकती हूं। ये जो विश्‍वास पैदा हुआ है वो मैं समझता हूं कि सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है और ये तब हुआ है उत्‍तर प्रदेश में। एक समय था गुंडे जो चाहें कर सकते थे। आज स्थिति ये है उनको हाथ जोड़कर कहना पड़ता है कि यहां बाहर मुझे रहना नहीं है मुझे तो जेल में ही रखो ताकि वहां थोड़ी-बहुत तो जिंदगी बच जाएगी।

कृषि कानूनों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों कानून किसानों के लाभ के लिए लाए गए थे, लेकिन देश के हित में उन्हें वापस ले लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के लाभ के लिए काम किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीबों के लिए घर, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना है।

सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में चुनाव होते रहते हैं और ये एजेंसियां अपने नियमों के अनुसार काम करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है और ऐसे मामलों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई से राष्ट्रीय खजाने में धन बढ़ता है जिसके लिए सरकार की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों के काम में हस्तक्षेप नहीं करती है।

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी घटना पर प्रधानमंत्री ने समाचार एजेंसी से कहा कि इस मामले में उत्‍त्‍र प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और इस घटना की जांच के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय जो भी समिति बनाना चाहता है राज्‍य सरकार ने सहमति दे दी है।

प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान फिरोजपुर में सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है क्योंकि उच्चतम न्यायालय इस मामले को गंभीरता से देख रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *