प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह विधानसभा चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प छत्तीसगढ़ की पहचान सशक्त करने, हर गरीब, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के व्यक्ति का कल्याण करने और छत्तीसगढ़ को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बीते पांच सालों के कांग्रेस शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और घोटाले से त्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि विकास सबका, लेकिन तुष्टिकरण किसी का भी नहीं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में बीस विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को मतदान होगा।