प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का भी उद्घाटन किया। चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण पर लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इन में से लगभग 2 हजार 145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और शेष राशि तमिलनाडु सरकार ने प्रदान की है।
नए चिकित्सा महाविद्यालय विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिलों में स्थापित किए गए हैं।
इन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना देश के सभी हिस्सों में सस्ती चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रधानमंत्री के प्रयास के अनुरूप है। नए चिकित्सा महाविद्यालयों में मेडिकल की 1 हजार 450 सीटों के लिए नामांकन होगा।
चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर की स्थापना भारतीय विरासत की सुरक्षा और संरक्षण तथा शास्त्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से की गई है नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इसके निर्माण पर 24 करोड़ रुपये की लागत आई है। नये परिसर में एक विशाल पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सम्मेलन कक्ष और एक मल्टीमीडिया हॉल मौजूद है।