प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह दूसरे वायस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। भारत इस शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल रूप से कर रहा है। उदद्वाटन सत्र की थीम है- सबके विकास के लिए सबका साथ। और समापन सत्र का विषय है- ग्लोबल साउथ- एक भविष्य के लिए सबका साथ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने नई दिल्ली में बताया कि उदघाटन सत्र के बाद मंत्री स्तर के चार समानांतर सत्र होंगे। इसमें विदेश मंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्तमंत्री और पर्यावरण मंत्री शामिल होंगे। दोपहर बाद मंत्रियों के चार और समानांतर सत्र आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन में भारत की जी-20 की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में हासिल किये गये महत्वपूर्ण परिणामों को ग्लोबल साउथ देशों के साथ साझा करने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। इससे अधिक समावेशी, प्रतिनिधित्वपूर्ण और प्रगतिशील विश्वव्यवस्था की सामान्य अपेक्षाओं के लिए बनी गति की संधारणीयता के तरीकों पर विचारकरने का अवसर मिलेगा।