तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के एक दिन पहले पुलिस ने चार करोड़ 69 लाख रुपये जब्‍त किए

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के एक दिन पहले पुलिस ने चार करोड़ 69 लाख रुपये जब्‍त किए हैं। नौ अक्‍टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक कुल एक अरब 56 करोड से अधिक रुपये की नकदी जब्‍त की जा चुकी हैं। इसके अलावा चार अरब 39 करोड रुपये की गैर-नकदी भी जब्‍त की गई। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 49 करोड रुपये से अधिक की शराब, 24 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ, एक अरब 65 करोड़ रुपये का सोना और मुफ्त बांटे जाने वाले 43 करोड़ रुपये से अधिक के वाहन, टेलिविजन और अन्‍य सामान भी जब्‍त किए।