राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्‍तर प्रदेश के लोगों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस के अवसर पर शुभकामना दी

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्‍तर प्रदेश के लोगों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस के अवसर पर शुभकामना दी है। राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों ने इतिहास, कला-संस्‍कृति, साहित्‍य और राजनीति में प्रभावशाली योगदान किया है। उन्‍होंने कामना की कि राज्‍य निरंतर विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उत्‍तर प्रदेश के स्‍थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि उत्‍तर प्रदेश अपने समृद्ध इतिहास, आध्‍यात्मिक विरासत, स्‍थापत्‍य की भव्‍यता, बड़ी नदियों और सर्वोत्‍तम हस्‍तकला के लिए जाना जाता है। उपराष्‍ट्रपति नायडू ने कहा है कि राज्‍य ने देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *