राष्ट्रपति गुजरात विधानसभा में आज राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगी। वे इस अवसर पर विधायकों को संबोधित करेंगी। इस बीच आज से गुजरात विधानसभा का तीन दिन का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। यह विधानसभा का पहला पेपरलेस सत्र होगा जिससे कागज की बचत होगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुजरात विधानसभा में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन का शुभारंभ करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ के विचार पर यह योजना लागू की गई है। विधानसभा को डिजिटल बनाने और टैबलेट के माध्यम से विभिन्न प्रौद्योगिकी-आधारित संचालन में विधायकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू गई है। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से प्रश्न-उत्तर सत्र, तारांकित और अतारांकित प्रश्न, विधेयक, संकल्प, विधेयक पर की चर्चा जैसे विषय डिजिटल रूप से उपलब्ध होंगे। इस एप्लीकेशन के जरिए सत्र न होने पर भी विधायक अपने प्रश्न ऑनलाइन भेज सकते हैं।