आरपीएफ/आरपीएसएफ के कार्मिकों को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया

गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर, राष्ट्रपति ने आरपीएफ/आरपीएसएफ के निम्नलिखित कार्मिकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया है:

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम):

I. अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर-पूर्व रेलवे

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम):

1. अजय कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट, 6 बटालियन आरपीएसएफ

2. संजय सुरेश जोशी, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण-पूर्व रेलवे

3. जावेद मोकाशी, निरीक्षक/दक्षिण-पश्चिम रेलवे

4. श्रवण कुमार, निरीक्षक, उत्तर रेलवे

5. सरोज कुमार दुबे, निरीक्षक, जेजेआर आरपीएफ अकादमी, लखनऊ

6. नरसिम्हा उडुगु, निरीक्षक/दक्षिण-मध्य रेलवे

7. प्रबीर कुमार दास, निरीक्षक/पूर्वी रेलवे

8. सुखवंत सिंह, उप-निरीक्षक, जेजेआर आरपीएफ अकादमी, लखनऊ

9. ओमप्रकाश डागर, उप निरीक्षक, पश्चिम रेलवे

10. के.एम.सुनील कुमार, उप-निरीक्षक/दक्षिण रेलवे

11. सुप्रिय ठाकुर, सब-इंस्पेक्टर/पूर्वी रेलवे

12. मस्तान वली शेख, सहायक उप-निरीक्षक / दक्षिण-मध्य रेलवे

13. आदित्य प्रकाश सिंह, सहायक उप-निरीक्षक/उत्तर-पूर्व रेलवे

14. कुणाल कर पुरकायस्थ, हेड कांस्टेबल, पूर्व रेलवे

15. कैलाश चंद्र जोशी, रसोइया/उत्तर रेलवे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *