प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77 प्रतिशत स्वीकृति के साथ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। अमेरिकी कंपनी मॉर्निंग कंसर्ल्ट की ओर से विश्व नेताओं की लोकप्रियता के बारे में जारी रेटिंग में यह खुलासा किया गया है। मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेस ओब्रेदोर दूसरे और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता करार दिये गए हैं। लोकप्रियता रेटिंग में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नौवें और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 22वें स्थान पर हैं।
नेताओं की लोकप्रियता की यह रेटिंग इस महीने की 16 से 22 तारीख तक किये गए सर्वेक्षण के नतीजों पर आधारित है। इस सर्वेक्षण में सात दिन तक प्रत्येक देश में व्यस्क निवासियों की राय ली गई। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी विश्व नेताओं की रैंकिंग में सबसे ऊपर थे।