प्रधानमंत्री ने उत्‍तराखण्‍ड में एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री धामी से फोन पर जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तराखण्‍ड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि श्रमिकों की स्थिति और उनके राहत और बचाव कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इससे निपटने में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस बीच, निर्माणाधीन सुरंग में फंसे लगभग 40 श्रमिकों को बचाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं। टनल से मलबा हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। ज़िला आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार सुरंग के अंदर सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। उन्हें पाइप के माध्‍यम से भोजन और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

बारहमासी सड़क संपर्क के लिए ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह टनल बनायी जा रही है। कल सुबह इस सुरंग का लगभग 50 मीटर हिस्‍सा धसने से यह दुर्घटना हुई।