संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज नये संसद भवन में शुरू होगी। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, लोकसभा की बैठक दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर नए भवन में होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक दोपहर सवा दो बजे होगी।
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य समूह फोटो के लिए सुबह संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में एकत्र होंगे। इसके बाद, भारतीय संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के लिए एक समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल मई में नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया था। 65 हजार वर्ग मीटर में फैले नए संसद भवन का पूरे परिसर में भारतीय कला, शिल्प और सांस्कृतिक की झलक मिलती है। नया लोकसभा कक्ष पिछली लोकसभा से तीन गुना बडा है और इसमें 888 सदस्यों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। लोकसभा के बगल में ही राज्यसभा कक्ष है, जिसमें 384 लोगों के बैठने की क्षमता है। यह नया भवन पर्यावरण अनुकूल है और इसे हरित भवनों के लिए प्लैटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। इसे दिव्यांगों के अनुकूल भी बनाया गया है।