उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण के लिए अब तक 226 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इस चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि पहली फरवरी है। तीसरे चरण में 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 फरवरी को वोट डाले जायेंगे।

चौथे चरण के लिए अभी तक 68 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इस चरण के लिए पर्चे भरने की अंतिम तारीख तीन फरवरी है। चौथे चरण में नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में 23 फरवरी को मतदान होगा।

14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 648 पर्चे वैध पाये गये। दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *