राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने 2018 में श्रीनगर में पुलिस पर किये गये हमले से संबंधित मामले में लश्कर-ए-तैयबा के दो प्रमुख कार्यकर्ताओं की संपत्तियां जब्त करने के कारण पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी भाग गए थे। जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के हाल के आदेश के अनुसार में कुल आठ संपत्तियां जब्त की गई हैं। लश्कर-ए-तैयबा के पहचाने गए आरोपी मोहम्मद शफी वानी और मोहम्मद टिक्का खान की अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है।
यह मामला श्रीनगर के एक अस्पताल जा रहे पुलिस दल पर गोलीबारी के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो कर्मियों की हत्या से जुड़ा था। दोनों आरोपियों को फरवरी 2018 में उनके पुलवामा स्थित घरों से गिरफ्तार किया गया था और उनके पास हथियार मिले थे। उनके खिलाफ 3 अगस्त 2018 को आरोप पत्र दायर किया गया था जिसके बाद एनआईए विशेष अदालत के समक्ष जम्मू में मुकदमा चल रहा है।