पंजाब: हरजिंदर सिंह धामी को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया

पंजाब में, हरजिंदर सिंह धामी को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। आज अमृतसर में समिति कार्यालय में हुए चुनाव में उन्हें 137 वोटों में से 118 वोट मिले। वे लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हरजिंदर सिंह धामी को तीसरी बार समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।