पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी हमदर्द अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित हैं क्योंकि राज्य पुलिस ने खालिस्तानी हमदर्द ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी।