पाकिस्तान में, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की आज लाहौर में प्रस्तावित चुनावी रैली पर पंजाब प्रांत की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इमरान खान ने आज लाहौर में अपनी पार्टी की चुनावी सभा का नेतृत्व करने की घोषणा की थी। पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये की आलोचना की जा रही है। पंजाब में आम चुनाव 30 अप्रैल को निर्धारित हुए हैं।
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की लाहौर में चुनावी रैली पर पंजाब प्रांत सरकार ने प्रतिबंध लगाया
