सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से लखनऊ में बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में शुरू हो रहा है। आज पी.वी सिंधू का मुकाबला तान्या हेमंथ से होगा। इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में अप्रत्याशित हार के बाद सिंधू इस टूर्नामेंट से वापसी की कोशिश करेंगी। महिला सिंगल्स में कनाडा की मिशेल ली एक मज़बूत दावेदार मानी जा रही हैं।
इसके अलावा एच.एस प्रणॉय, यूक्रेन के डैनियलो बोसनिक, चेक गणराज्य के तेरेज़ा स्वाबिकोवा इसमें भाग ले रहे हैं।