LPG सिलेंडरों पर QR कोड की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी: हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर के वितरण को नियंत्रित करने के लिए जल्‍द ही एल पी जी सिलेंडरों पर क्‍यूआर कोड की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पुराने सिलेंडरों के साथ-साथ नये बनने वाले सिलेंडरों पर भी क्‍यूआर कोड लगाये जाएंगे।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि क्यूआर कोड के क्रियान्वित होने के बाद सिलेंडरों की चोरी, निगरानी और बेहतर तरीके से वितरण से संबधित कई मुद्दे हल हो जाएंगे।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्‍यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि यह योजना दिल्‍ली में प्रायोगिक तौर पर शुरू की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि अगले तीन से छह महीनों के दौरान घरेलू गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा। श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि उपभोक्‍ता क्यूआर कोड की सहायता से आवश्‍यक जानकारी प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे।