राफेल नडाल ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरूष सिंग्‍लस खिताब जीतकर इतिहास रचा, सर्वाधिक ग्रैंडस्‍लेम खिताब जीतने वाले पहले खिलाडी बने

राफेल नडाल ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स का ख़िताब जीत लिया है। आज खेले गए फाइनल में स्पेन के नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को एक रोमांचक मैच में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही नडाल सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरूष खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले नडाल ने 2020 में फ्रैंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था। ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने महिला सिंगल्‍स का खिताब अपने नाम किया। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बार्टी ने यह ग्रैंड स्‍लैम खिताब 44 वर्ष बाद जीता है। उनसे पहले 1978 में यह खिताब क्रिस्‍टीन ओ नील ने जीता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *