मेलबर्न में, ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में आज राफेल नडाल ने मार्कोस गिरोन को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
महिला सिंगल्स में ग्रीस की मारिया सक्कारी ने जर्मनी की तात्जाना मारिया को 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि उनकी कोविड-रोधी टीका से संबंधित याचिका खारिज कर दी गई है।
प्रतियोगिता में रोजर फेडरर भी चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। इन दिग्गजों की अनुपस्थिति के बाद अब नडाल के पास 21 से अधिक ग्रेड स्लेम खिताब जीत का रिकार्ड बनाने का मौका है। ज्वेरेव, मेदवेदेव और सितसिपास भी टूर्नामेंट को जीतने की दौड में शामिल हैं।