मेलबर्न समर सेट टेनिस टूर्नामेंट के फाईनल में रफायेल नडाल का मुकाबला अमरीका के मैक्सिम क्रेसी से

मेलबर्न समर सेट टेनिस टूर्नामेंट के फाईनल में रफायेल नडाल का मुकाबला अमरीका के मैक्सिम क्रेसी से होगा। क्रेसी पहली बार किसी एटीपी फाईनल में पंहुचे हैं। नडाल ने सेमीफाइनल में फिनलैंड के एमिल रुसवॉरी को 6-4,7-5 से हराया।

प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स फाइनल में सिमोना हालेप का सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा होगा। हालेप ने कल सेमीफाइनल में चीन की झेंग क्विनवेन को 6-3, 6-2 से मात दी।

पुरूष डबल्स फाइनल में आज पाकिस्तान के ऐसामुल हक़ कु़रैशी और यूक्रेन के एलेक्सांद्र नेदोव्येसोव का सामना वेस्ले कूलहॉफ और नील स्कूप्स्की की जोड़़ी से होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *