राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश हो सकती है, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 9 जनवरी तक वर्षा का अनुमान लगाया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 369 (बहुत खराब श्रेणी में) है।